देवास। हाटपिपलिया में बीजेपी मंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती मनाई. इस दौरान मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन का 1 मासी का दिन होने पर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के चित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही बुजुर्ग और महिलाओं को कंबल का वितरण किया गया.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती पर बांटे गए कंबल, बीजेपी मंडल ने दी श्रद्धांजलि - बीजेपी पूर्व मंत्री दीपक जोशी
देवास जिले में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बीजेपी मंडल हाटपिपलिया ने जरूरतमंदों को कंबल बांटकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अटल जी की जयंती पर कम्बल वितरण
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री दीपक जोशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दौलत तंवर सहित बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. पूर्व मंत्री ने कहा कि 'आज पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती को हमने नर सेवा नारायण सेवा के रूप में मनाने का फैसला लिया था. उसी तारतम्य में ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया.'