मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किराना बाजार में हो रही कालाबाजारी, गरीबों की जेब पर डाल रहे डाका

लॉकडाउन के इस दौर का कुछ व्यापारी गलत फायदा उठाते हुए जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं. छोटे व्यापारियों का कहना है कि जब हमें आगे से ही महंगा सामान मिल रहा है तो हमें उसी दाम पर बेचना हमारी मजबूरी बन गई है.

Black marketing in the grocery market
किराना बाजार में हो रही कालाबाजारी

By

Published : Apr 26, 2020, 11:14 PM IST

देवास। लॉक डाउन को एक माह पूरा हो गया है. इस दौरान लोगों को आवश्यकता की चीजें खरीदने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. लॉकडाउन के दूसरे चरण में किराना व्यापारियों को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक दुकानें खोलने की मोहलत मिली है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी जरूरत की खाद्य सामग्री लेने दुकान पर पहुंच रहे हैं. लॉकडाउन के इस दौर का कुछ व्यापारी फायदा उठा रहे हैं. ये व्यापारी खुद का फायदा करने के लिए लोगों की जेब पर डाका डाल रहे हैं.

वहीं कालाबाजारी के संबंध में व्यापारियों से चर्चा की तो नाम नही लिखने की शर्त पर उन्होने बताया कि लॉकडाउन के दौरान इंदौर पूरी तरह से बन्द रहा, जिसके चलते किराना सामान नहीं आ सका. जो भी सामान स्टॉक में था, वही लोगों को दिया गया. बाजार में सामान की कीमत में जरूर बढ़ोतरी हुई है, लेकिन जब दूसरे व्यापारी ही हमे महंगा सामान दे रहे हैं तो हमारी भी मजबूरी हो गई सामान महंगा बेचना. लॉकडाउन में सबसे ज्यादा धूम्रपान करने वाली सामग्री महंगी हुई. जिसमें गुटका, पाउच, तम्बाकू और बीड़ी-सिगरेट की कीमत तो दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है. किराना सामान में बहुत सी सामग्री दुकानदारों के पास नही है, जो भी दुकान में रखा है बस वही बेचना है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कंटेनमेंट एरिया की दुकानों को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र की दुकानें खोलने के संबंध में वीडियो जारी कर निर्देश दिए है. इसके बावजूद कन्नौद तहसील के कुसमानिया ग्राम पंचायत की किराना, मेडिकल आदि दुकानें रोजाना की तरह रविवार को भी सुबह 8 बजे से 12 बजे तक ही खुली रही. उसके बाद दिनभर बाजार में सन्नाटा छाया रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details