मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA पर बीजेपी का जागरूकता अभियान, घर-घर जाकर लोगों को करेंगे जागरूक

देवास में खातेगांव के भाजपा पदाधिकारी सीएए को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए घर-घर संपर्क अभियान शुरू किया है.

BJP's awareness campaign about CAA
सीएए को लेकर बीजेपी का जागरूकता अभियान

By

Published : Jan 5, 2020, 8:33 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 11:52 PM IST

देवास। केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सीएए के समर्थन में बीजेपी ने राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की. जिसमें भाजपा पदाधिकारी खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में घर-घर संपर्क अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है. इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व में कुसमानिया, जागठा, थूरिया सहित अन्य गांवों में ग्रामीणों से संपर्क कर नागरिकता संशोधन कानून की उपयोगिता बताई.

सीएए को लेकर बीजेपी का जागरूकता अभियान

विधायक आशीष शर्मा ने बताया कि सीएए भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण कानून पीएम मोदी जी की सरकार ने निर्मित किया है. जिसके अंतर्गत लगभग 3 देशों में अल्पसंख्यक धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होकर भारत में शरण लेने वाले लोगों को नागरिकता देने का काम हुआ है. विधायक जी ने कहा कि कांग्रेसी और विपक्षी दलों ने जिस तरह षड्यंत्र पूर्वक देश के बहुत बड़े वर्ग को हिंसा के लिए उकसाया. कांग्रेस का कहना है कि ये कानून पास हो गया तो आने वाले समय में मुसलमान इस देश के नागरिक नहीं रह पाएंगे. यह झूठ है, जो जनता के बीच परोसने का काम किया जा रहा है.

जिले में 7 जनवरी को सीएए कानून के समर्थन में मौन रैली निकाली जाएगी. जिसके लिए घर-घर पहुंचकर पंपलेट का वितरण किया जा रहा है. जिसमें सीएए को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

Last Updated : Jan 5, 2020, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details