बीजेपी कार्यकर्ता लॉकडाउन में निभा रहे मानव धर्म, जरूरतमंदों की कर रहे मदद - कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन
देवास के खातेगांव में लॉकडाउन में गरीब और बेसहारा लोगों की मदद और मानव धर्म निभाते हुए विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ता जरूरतमंदों की निःस्वार्थ सेवा कर रहे हैं.
लॉक डाउन में निभा रहे है मानव धर्म
देवास।देशभर में तीसरे चरण का लॉकडाउन लागू है. वहीं बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार चौथे चरण के लॉकडाउन की तैयारी में लगी हुई है. लगातार लॉकडाउन रहने की वजह से बाजार की दुकानें बंद होने से कालाबाजारी चरम पर है. साथ ही यात्री बसों और निजी वाहनों के पहिये थमने से कई मजदूर अपने घर जाने के लिए उतावले हैं. लेकिन समय पर वाहन उपलब्ध नहीं होने पर बेबस नजर आते हैं.
Last Updated : May 13, 2020, 1:56 PM IST