मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी पर बयानबाजियों को लेकर जीतू जिराती का तंज, 'कांग्रेस कर ही मर्यादा का उल्लंघन'

प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार हो रही बयानबाजियों को लेकर प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने कांग्रेस पर निशाना साधा. जीतू जिराती ने कहा कि कांग्रेस लगातार मर्यादा का उल्लंघन कर रही है.

जीतू जिराती, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा

By

Published : May 11, 2019, 11:55 AM IST

देवास। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने कांग्रेस पर निशाना साधा. जीतू जिराती ने कहा कि बीजेपी एक संस्कारित पार्टी है, हमने कभी मर्यादाओं का उल्लंघन नहीं किया है, जबकि कांग्रेस लगातार अनर्गल बातें कर रही है.


जीतू जिराती ने कहा कि लगातार देश के प्रधानमन्त्री के लिए राहुल गांधी हों, मणिशंकर अय्यर हों या प्रियंका वाड्रा, सभी झूठी और गलत बयानबाजियां कर रहे हैं, जो बिल्कुल भी सही नहीं है. जिराती ने कहा कि वे भारत का नागरिक होने के नाते ऐसे बयानों से आहत हैं.

जीतू जिराती ने कांग्रेस पर साधा निशाना


जीतू जिराती ने कहा कि मर्यादा का उल्लंघन तो कांग्रेस ने पिछले 50 सालों में किया है. हमारे पूर्वजों ने चाहे आपातकाल की यातना हो या किसी और तरह का दुख सब बर्दाश्त किया है. इसके बाद उन्होंने कभी देश के प्रधानमंत्री के संवैधानिक पद को लेकर किसी तरह की अभद्र टिप्पणी नहीं की है, जबकि कांग्रेसी आज सत्ता हथियाने के लिए इतने छटपटा रहे हैं कि कुछ भी अर्नगल बातें किए जा रहे हैं. जीतू जिराती ने कहा कि यह अपमान सहन नहीं होगा. लिहाजा उन्होंने कार्यकर्ताओं से ईंट का जवाब पत्थर से देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details