देवास। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज देवास पहुंचे, जहां उन्होंने शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बोले की मध्यप्रदेश में कांग्रेस खत्म हो चुकी है, और आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा तैयार है, जिस पर वो ऐतिहासिक सीटों के साथ चुनाव जीतेगे.
गौरतलब है कि देवास में किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली में हुई किसान हिंसा पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित शशि थुरूर पर हमला बोला, उन्होंने कहा की 'किसान आंदोलम में हुई हिंसा में इन लोगों की भूमिका पर जांच की जानी चाहिए और इस मामले में लोगों और किसानों के बीच में भ्रम फैलाने को लेकर इन्हें कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए. '