देवास। हाटपीपल्या में भाजपा ने सदस्यता अभियान चलाया, जिसमें मार्केटिंग सोसायटी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सदस्यता दिलाने के साथ ही उनका सम्मान भी किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी रहे.
इस मौके पर बीजेपी सांसद महेंद्र सोलंकी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A में बदलाव कर भारत से कश्मीर को सही मायने में एक किया है. कश्मीर पर लगे काले कानून को हटाकर मोदी सरकार ने देश के लिए बड़ा कार्य किया है.
भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किया सम्मानित - सांसद महेंद्र सोलंकी का 370 पर बयान
देवास के हाटपीपल्या में भाजपा के सदस्यता अभियान में बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अनुच्छेद 370 और 35A में हुए बदलाव के फैसले को कश्मीर के हित में बताया.
BJP start membership campaign in dewas
सदस्यता अभियान प्रभारी पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय ने कहा कि 11 करोड़ सदस्यों के साथ भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, जिसका सदस्यता अभियान पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी मेहनत और लगन से कर रहे हैं.