देवास।देशभर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. देवास में बीजेपी प्रवक्ता शंभू अग्रवाल की बेटी ने YouTube पर देखा, कि कैसे मास्क बनाया जाता है, इसके बाद पूरा चेहरा ढ़कने वाला बेहतरीन मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया.
YouTube पर देखकर बीजेपी प्रवक्ता की बेटी बना रही हैं ये खास मास्क - BJP spokesperson's daughter is making this special mask
देशभर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. देवास में बीजेपी प्रवक्ता शंभू अग्रवाल की बेटी YouTube पर देखकर कोरोना वॉरियर्स के लिए मास्क बना रही है.
![YouTube पर देखकर बीजेपी प्रवक्ता की बेटी बना रही हैं ये खास मास्क BJP spokesperson'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6748342-thumbnail-3x2-i.jpg)
यूट्यूब पर
ये मास्क उन सभी लोगों को, जो कोरोना से लड़ रहे हैं, उन सभी के लिए सबसे बेहतर हैं. बीजेपी प्रवक्ता के मुताबिक बाजार बंद होने के कारण सामान नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते अब तक केवल 120 माक्स बनाए गए, जो कोरोना वॉरियर्स को दिए जा रहे हैं