मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार के फैसले के खिलाफ बीजेपी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान - मोर्चा

प्रदेश सरकार के नगरीय निकाय चुनाव में महापौर और अध्यक्ष का चुनाव पार्षद के माध्यम से कराए जाने के फैसले को लेकर बीजेपी ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. देवास में बीजेपी राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगी.

सरकार के फैसले के खिलाफ बीजेपी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

By

Published : Oct 21, 2019, 12:00 AM IST

देवास। प्रदेश सरकार के नगरीय निकाय चुनाव संबंधित फैसले के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. अध्यक्ष और महापौर की चुनाव प्रक्रिया के विरोध में विधायक आशीष शर्मा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ खातेगांव, नेमावर सहित कन्नौद के मतदाताओं से फैसले के खिलाफ पत्र पर हस्ताक्षर करवाये. ये पत्र राज्यपाल के नाम देवास कलेक्टर को दिया जाएगा.


विधायक आशीष शर्मा ने पार्षदों के माध्यम से अध्यक्ष और महापौर के निर्वाचन प्रक्रिया का विरोध करते हुए कहा कि इस फैसले के पीछे कमलनाथ सरकार की मंशा धनबल से अध्यक्ष बनाने की है. लोकतंत्र में सीधे जनता द्वारा जनप्रतिनिधियों को चुनना बेहतर चुनाव माना जाता है. उन्होंने कहा कि हम राज्यपाल के नाम देवास कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे.


सरकार के इस फैसले के विरोध में बीजेपी आम जनता के साथ मिलकर हस्ताक्षर अभियान चला रही है. बता दें कमलनाथ सरकार ने महापौर और अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों के माध्यम से कराने का फैसला लिया है. इससे पहले नगरीय चुनावों में जनता ही अध्यक्ष या महापौर का चुनाव करती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details