मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर बीजेपी का पलटवार, 'नहीं करने देंगे बीमा राशि की ऋण वसूली' - MP Politics

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक किसानों के खाते में फसल बीमा की राशि ट्रांसफर कर दी है. किसानों को बीमा राशि मिलने के पहले ही वसूली की घोषणा भी हो गयी. जिस पर अब कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में जमकर बयानबाजी हो रही है.

Breaking News

By

Published : Sep 20, 2020, 6:45 AM IST

देवास। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही बीमा राशि को लेकर सियासत गरमा गई है. सरकार ने बीमा राशि डालने से पहले वसूली का आदेश जारी कर दिया. जिस पर कांग्रेस नेता सज्जनसिंह वर्मा ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि ऋण वसूली का आदेश किसानो को मौत के मुंह मे ले जाने जैसा है. जिसपर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई आदेश हमारे पास नहीं पहुंचा है. अगर वसूली का आदेश शासन स्तर पर जारी हुआ होगा तो हम इसे तत्काल निरस्त करवाएंगे.

सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि मौत के मुंह में तो कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश को धकेलने का काम किया था. ऋण माफी का उन्होंने झूठा जाल फैलाया. मात्र उंगली पर गिनने वाले लोगों की कर्ज माफी हुई है. जिनका पूरा वजन हमारी सहकारी संस्थाओं पर पड़ा है. जिसकी वजह से सोसायटी बर्बाद हो गई है, कमलनाथ की सरकार ने जितना लूटना था, डेढ़ साल में लूट लिया. कमलनाथ के मंत्रियों ने 60- 60 लाख में अपने बंगलो की रंग रोगन ओर साफ सफाई में खर्च करवा दिए. उसका आज तक कोई जवाब नहीं दिया.

विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि कोरोना काल चल रहा है और किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. किसान पहले ही आर्थिक तंगी झेल रहे हैं. प्रयास करेंगे कि इस आदेश को वापस किया जाए. साथ ही 2019 के बीमा में जिन किसानों के नाम छूट गए हैं, उनकी सूची हमने जिला कृषि अधिकारी व जिलाधीश के माध्यम से भोपाल पहुंचा दी है और आने वाले दिन में उनका भी निराकरण हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details