देवास। बीजेपी विधायक गायत्री राजे पवार व अन्य भाजपा नेताओं ने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर निगमायुक्त संजना जैन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर श्रीकांत पाण्डे को ज्ञापन सौंपा.
देवास निगमायुक्त के खिलाफ बीजेपी ने खोला मोर्चा, राजनीति करने का लगाया आरोप - burning effigy
बीजेपी विधायक गायत्री राजे पवार व अन्य भाजपा नेताओं ने देवास निगमायुक्त के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा नेताओं ने संजना जैन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.
बीजेपी विधायक गायत्री राजे पवार ने आरोप लगाते हुए कहा की, केन्द्र सरकार के द्वारा जो राशि दी गई है, उससे सूत्र सेवा बस का लोकार्पण नगर निगम में किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय नेता व सांसद की उपेक्षा निगम प्रशासन ने की है. विधायक गायत्री राजे पवार ने बताया कि, निगम आयुक्त संजना जैन ने कांग्रेस की राजनीति बनाकर इसे खत्म किया है, शहर में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हैं.
पवार ने संजना जैन पर आरोप लगाया है की, वे जिस प्रकार के कार्यक्रम कर रही हैं, ये बांटने का कार्य है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि, 'अधिकारी हैं और अधिकारी की तरह ही काम करें, राजनीति नहीं करें'. इस विषय को लेकर कलेक्टर श्रीकांत पाण्डेय को ज्ञापन देकर अवगत भी कराया है जिस पर कलेक्टर ने उन्हें कहा है कि, वे निगम आयुक्त संजना जैन से चर्चा करेंगे.