देवास। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय गुरूवार को हाटपिपलिया में सभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां बीजेपी प्रत्याशी मनोज चौधरी के पक्ष में जनता के वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने दावा किया बीजेपी भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेगी.
हम जो संकल्प करते हैं वो पूरा करते हैं, कांग्रेस जैसे झूठे वादे नहीं करते : कैलाश विजयवर्गीय - देवास न्यूज
देवास के हाटपिपलिया विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. जहां पर गुरूवार को बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी प्रत्याशी मनोज चौधरी के पक्ष में जनता से वोट मांगे. वहीं कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
![हम जो संकल्प करते हैं वो पूरा करते हैं, कांग्रेस जैसे झूठे वादे नहीं करते : कैलाश विजयवर्गीय Kailash Vijayvargiya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9356018-thumbnail-3x2-ujj.jpg)
इसके साथ ही बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र के सिया गांव में संकल्प पत्र का विमोचन कर बीजेपी प्रत्याशी मनोज चौधरी के समर्थन में रोड शो भी किया. विजयवर्गीय ने बताया कि हम जो संकल्प लेते हैं, उसे पूरा करते हैं. कांग्रेस की तरह हम झूठा वादा नहीं करते हैं. उनका कहना है कि बीजेपी ने धारा 370 हटाने का वादा किया, राम मंदिर बनाने का वादा किया था. जिसका परिणाम आज पूरे देश के सामने है.
कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि मध्यप्रदेश में बीजेपी उपचुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ जीत रही है. हाटपिपलिया विधानसभा सीट पर बीजेपी द्वारा पूरी ताकत झोंके जाने के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि सभी अपने-अपने स्तर से पार्टी का कार्य कर रहे हैं और मैं भी अपने दायित्व को निभा रहा हूं. विजयवर्गीय ने विश्वास जताया कि हाटपिपलिया सीट पर मनोज चौधरी भारी मतों के अंतर से जीत हासिल करेंगे.