मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद की गुंडागर्दी का वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने दिए जांच के आदेश - पुलिस चौकी

बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी की गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है. जहां सांसद और उनके समर्थक एक पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी की गुंडागर्दी

By

Published : Nov 3, 2019, 7:32 PM IST

देवास। बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी की गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है. जहां सांसद और उनके समर्थक एक पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दे रहे हैं.दरअसल पुलिस सुभाष चौक स्थित पुलिस चौकी जीर्णोद्धार करवा रही थी कि अचानक देर रात भाजपा सांसद ने निर्माण स्थल पर पहुंच पुलिस चौकी को तोड़ दिया.

ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

एसपी ने बताया कि मैं जनप्रतिनिधियों का सम्मान करता हूं जनता की पूरी तरह पारदर्शिता से सेवा करता हूं. एसपी ने कहा कि सांसद द्वारा मेरे साथ अशोभनीय बातें की गई है जिसकी शिकायत मैंने कर दिए है. एसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है. इस आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. एसपी चंद्रशेखर सोलंकी ने जांच के आदेश दिए हैं, और कहा कि इस घटना के आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details