देवास। जिला योजना समिति की बैठक लेने पहुंचे प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी और स्थानीय बीजेपी सांसद महेंद्र सोलंकी के बीच तीखी बहस हुई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर उनका अपमान करने का आरोप तक लगा दिया. दोनों नेताओं में विवाद स्थानीय मुद्दों पर हुआ.
बैठक में मंत्री-सांसद के बीच तीखी बहस, जीतू बोले- उठाकर अभी कर दूंगा बाहर
देवास में जिला योजना समिति की बैठक में बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी में तीखी बहस हुई. सांसद ने मंत्री पर समय से जिला योजना समिति की बैठक न लेने आरोप लगाया तो मंत्री ने सांसद पर कामकाज में सहायता नहीं करने की बात कही.
समिति की बैठक में शामिल होने के लिए सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी जैसे ही कमरे में पहुंचे. उन्होंने अपने बैठने की जगह पर आपत्ति जताई. इसके अलावा सांसद ने उन्हें उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं बुलाने की शिकायत भी प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी से की, जबकि मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के प्रतिनिधि मनोज राजानी की फैक्ट्री की शिकायत भी सांसद ने मंत्री से की. जिस पर मंत्री प्रतिनिधि मनोज राजानी भड़क गए और बैठक में हंगामा शुरु हो गया.
जीतू पटवारी ने बीच बचाव करने की कोशिश की, इस दौरान उनकी भी सांसद से बहस हो गई. तब मंत्री ने सांसद को यहां तक कह दिया कि सही वक्त आने पर जवाब दिया जाएगा. दोनों नेताओं ने के बीच विवाद बढ़ने के बाद बैठक अधूरी रह गई. सांसद ने मंत्री पर समय से जिला योजना समिति की बैठक न लेने का आरोप लगाया तो मंत्री जीतू ने सांसद पर कामकाज में सहायता नहीं करने की बात कही.