मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी पर पुलिस चौकी तोड़ने का आरोप, FIR दर्ज - BJP MP Mahendra Singh Solank

बीजेपी सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी पर शहर में बन रही पुलिस चौकी की दीवार गिराने के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें महेंद्र सोलंकी खड़े नजर आ रहे हैं.

महेंद्र सिंह सोलंकी पर पुलिस चौकी तोड़ने का आरोप

By

Published : Nov 4, 2019, 3:47 AM IST

Updated : Nov 4, 2019, 7:49 AM IST

देवास। बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी पर पुलिस चौकी तोड़ने के लिए रविवार को मामला दर्ज किया गया है. सोलंकी पर देवास शहर के सुभाष चौक पर बन रही पुलिस चौकी की दीवार गिराने का आरोप लगा है. निर्माणाधीन पुलिस चौकी की दीवार गिराने का CCTV फुटेज भी सामने आया है. वहीं सांसद सोलंकी का कहना है कि उन पर लगे सभी आरोप सरासर गलत हैं.

महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि वो कार्यकर्ताओं के फोन आने पर वहां गए थे, जहां कार्यकर्ता उन्हें देखकर उत्साहित हो गए और दीवार को गिरा दिया. सोलंकी ने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि उन्होंने दीवार को हाथ तक नहीं लगाया, इसके बावजूद उनके खिलाफ धारा 353 के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

महेंद्र सिंह सोलंकी पर पुलिस चौकी तोड़ने का आरोप

महेंद्र सिंह सोलंकी ने एसपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सहायता केंद्र के निर्माण के लिए एक व्यापारी से पांच लाख रुपए लिए गए हैं. वहीं पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कहने पर ही मेरे खिलाफ ये कार्रवाई की गई है.

वहीं एसपी चंद्रशेखर सोलंकी का कहना है कि पुलिस चौकी पुरानी हो चुकी थी, इसलिए नई चौकी बन रही है. चौकी टूटने की बात से उन्होंने इनकार कर दिया.

Last Updated : Nov 4, 2019, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details