मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का बीजेपी विधायक ने किया समर्थन, जनता को दिया हर मदद का भरोसा - बढ़ा लॉकडाउन

प्रधानमंत्री के लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले को दूरगामी बताते हुए खातेगांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक आशीष शर्मा ने लोगों से इसके समर्थन की अपील की है.

BJP MLA supported increased lockdown
बीजेपी विधायक आशीष शर्मा

By

Published : Apr 14, 2020, 8:25 PM IST

देवास।देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को बढ़ा कर अब 3 मई तक कर दिया है. प्रधानमंत्री के इस फैसले को दूरगामी बताते हुए खातेगांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक आशीष शर्मा ने लोगों से इसके समर्थन की अपील की है. उन्होंने कहा 3 मई तक लॉकडाउन इन परिस्थितियों के लिए बहुत जरूरी था. अब लोगों को भी इस बीमारी को फैलाने से रोकना चाहिए तभी देश जल्द सामान्य स्थितियों में लौट पाएगा.

बीजेपी विधायक आशीष शर्मा

उन्होंने कहा की खातेगांव की जनता ध्यान रख रही है और प्रशासन भी सख्ती से अपना काम कर रहा है, इसीलिए यहां अभी तक कोई मामला नहीं आया है. ज्यादातर संदिग्धों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. साथ लॉकडाउन में गरीब परिवारों को हो रही समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा की राज्य सरकार ने सभी पंचायतों को फंड दिया है, लोग चिंता न करें उन्हें समस्या नहीं होगी. इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया की इलाके में किसी तरह की समस्या नहीं होंने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details