देवास। बागली बीजेपी विधायक पहाड़ सिंह ने पीएम को पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी को मरणोपरांत पद्मश्री देने की मांग की है. कैलाश जोशी की अंत्योष्टि में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मौखिक तौर पर मांग की थी. उनकी इस मांग का श्रद्धांजलि सभा में आए सभी लोगों ने समर्थन किया था.
कैलाश जोशी को मरणोपरांत पद्मश्री सम्मान देने की मांग, विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र - मरणोपरांत पद्मश्री सम्मान
बागली बीजेपी विधायक पहाड़सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी को मरणोपरांत पद्मश्री देने की मांग की है.
कैलाश जोशी को मरणोपरांत पद्मश्री देने की मांग
बता दें कि पूर्व सीएम कैलाश जोशी 9 बार यहां से विधायक रह चुके हैं. 1962 से 8 बार विधायक चुने गए और अब तक हुए चुनाव में 13 बार बीजेपी के विधायक रहे हैं. कैलाश जोशी को एक राजनेता होने के बाद भी लोग उन्हें संत के रूप में मानते थे.