बीजेपी विधायक ने प्रदेश सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप, नई ग्राम पंचायतें बनाने की मांग - बीजेपी विधायक आशीष शर्मा
बीजेपी विधायक आशीष शर्मा ने प्रदेश सरकार पर भेदभावपूर्व कार्य करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से समायोजित करके नई ग्राम पंचायतों का गठन करना चाहिए.
![बीजेपी विधायक ने प्रदेश सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप, नई ग्राम पंचायतें बनाने की मांग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4373510-thumbnail-3x2-img.jpg)
देवास। जिले के खातेगांव से बीजेपी विधायक आशीष शर्मा ने प्रदेश सरकार के कार्यों पर सवाल उठाया है. विधायक ने जनता के साथ भेदभाव करने का आरोप भी लगाया है.
विधायक ने बताया कि खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में बड़ी-बड़ी ग्राम पंचायतें हैं, जिसमें 4 से 5 गांव जुड़े हैं. जनसंख्या के हिसाब से भी जिनका आकार बड़ा है, जिसे तोड़कर नई ग्राम पंचायतें बनाई गई हैं, लेकिन उनका कहना है कि कन्नौद खातेगांव तहसील में कोई भी नई पंचायत का गठन नहीं किया गया है, जबकि सोनकच्छ हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र में पुराने पंचायतों को तोड़कर पंचायतों का गठन किया गया है.