देवास। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से देशभर में शोक की लहर है. हर कोई उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. विदिशा संसदीय क्षेत्र के नेता उनसे जुड़ी अपनी यादों को साझा कर रहे हैं. देवास के खातेगांव विधानसभा से विधायक आशीष शर्मा ने सुषमा स्वराज को राजनीतिक गुरू बताते हुए उनसे जुड़ी यादों को ताजा किया.
आशीष शर्मा का कहना है कि सुषमा स्वराज के कारण ही मैं क्षेत्र का विकास कार्य कर पाया. दीदी ने मुझे 10 साल लगातार जनता के बीच काम करने का मौका दिया. उनका कहना है कि दीदी का खातेगांव से खास लगाव था और इसी कारण जब भी वे मध्यप्रदेश के दौरे पर आती थीं, तो समय निकालकर क्षेत्र की जनता से जरूर मिलती थीं. सुषमा स्वराज क्षेत्र की जनता से भाई-बहन का रिश्ता रखती थी.
सुषमा स्वराज के निधन से खातेगांव में भी शोक की लहर, विधायक ने साझा की दीदी से जुड़ी यादें
खातेगांव विधानसभा से विधायक आशीष शर्मा ने सुषमा स्वराज को राजनीतिक गुरू बताते हुए उनसे जुड़ी यादों को ताजा किया. उनका कहना है कि दीदी के कारण ही क्षेत्र का विकास हो पाया है.
खातेगांव क्षेत्र की जनता दीदी के मार्गदर्शन में हुए हजारों विकास कार्यों के लिए उनकों हमेशा अपने दिलों में याद रखेंगे. आशीष शर्मा का कहना है कि सुषमा स्वराज केंद्र की बड़ी नेता थीं, लेकिन क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं से वह एक सामान्य सांसद की तरह मिलती थीं. विधायक ने कहा कि सुषमा ने क्षेत्र की जनता के लिए भी बहुत काम किया.
बता दें कि विदिशा लोकसभा सीट में रायसेन, विदिशा, सीहोर और देवास जिले आते हैं. इस संसदीय सीट में 8 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें रायसेन की-भोजपुर-सांची-सिलवानी, विदिशा जिले की विदिशा और गंजबासौदा, सीहोर जिले की बुधनी-इछावर और देवास जिले की खातेगांव सीट आती है.