देवास। जम्मू-कश्मीर के लोगों में भेदभाव की प्रतीक 370 और 35 ए को हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।इन दोनों अनुच्छेदों को हटाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं पूरी केंद्र सरकार ने जिस दृढ़ता और प्रतिबद्धता का परिचय दिया है, उसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय ने प्रेस वार्ता के दौरान कही .
कश्मीर से धारा 370 हटाने पर बोले पूर्व सांसद , कहा-ये मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला
जम्मू कश्मीर से 370 और 35 ए हटने के बाद बीजेपी के पूर्व सांसद ने मोदी सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया और इसको ऐतिहासिक फैसला भी बताया.
बीजेपि प्रदेश प्रवक्ता
देशहित में लिए इस फैसले के बाद पाक परस्त नेता कश्मीर में अलगाववाद और उग्रवाद फैला रहे थे,वह अब ऐसा नहीं कर पाएंगे,वहीं अब इन राज्यों में भी विकास की धारा बहेगी,डर का माहोल अब यहां से खत्म हो जाएगा, टूरिज्म के लिए भी ये फैसला बेहतर होगा.