देवास। बीजेपी नेता लाल सिंह आर्य ने किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. लाल सिंह आर्य का कहना है कि, 'प्रदेश में किसान परेशान हैं, उसे खेती के लिए खाद, बीज और यूरिया तक नहीं मिल रहा है. मजबूर होकर किसान आत्महत्या कर रहा है. कमलनाथ सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. प्रदेश सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए केंद्र सरकार पर आरोप मढ़ रही है'.
ढोंग और पाखण्ड छोड़कर किसानों को राहत दे कमलनाथ सरकारः लाल सिंह आर्य - देवास न्यूज
एक कार्यक्रम शामिल होने देवास पहुंचे बीजेपी नेता लाल सिंह आर्य ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार आपनी नाकामी छुपाने के लिए केंद्र सरकार पर गलत आरोप लगा रही है.
लाल सिंह आर्य का कहना है कि 'जब भी कर्जमाफी की बात आती है, तो कांग्रेस कहती है कि केंद्र सरकार ने राशि नहीं दी. कांग्रेस के नेता बताएं क्या कर्जमाफी की घोषणा केंद्र सरकार से सहमति लेकर की थी'. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पूर्व की बीजेपी सरकार ने एक साल में किसानों को 33 हजार करोड़ रुपए वितरित किए थे. लेकिन कभी भी केंद्र से पैसा नहीं मांगा.
कमलनाथ सरकार को आड़े हाथ लेते हुए लाल सिंह आर्य ने कहा कि कांग्रेस हवाई जहाज खरीदती है. विधान परिषद बनाने के लिए 100 करोड़ रुपए खर्चे करने की बात करती है. मंत्रियों के बंगलों पर रंगरोगन और सजावट पर खर्च करती है. तब कांग्रेस सराकर को केंद्र सरकार की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन जैसे ही किसानों को राहत राशि देने की बात आती है, तो सरकार किसानों को केंद्र सरकार के नाम पर गुमराह करने का काम करती है.