देवास। प्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीति गरमाती जा रही है. हाटपिपल्या विधानसभा में भी उपचुनाव को देखते हुए शिवराज सरकार में मंत्री रहे दीपक जोशी की नाराजगी बढ़ती जा रही है. इसी बात को लेकर जोशी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री से चर्चा करने और अपनी बात रखने के लिए भोपाल रवाना हो चुके हैं. जहां देर शाम वे सीएम से मिलेंगे.
बीजेपी नेता दीपक जोशी की बढ़ी नाराजगी, कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल रवाना - बीजेपी में शामिल हुए मनोज चौधरी
देवास जिले के हाटपिपल्या विधानसभा के पूर्व विधायक दीपक जोशी की नाराजगी बढ़ती जा रही है. इसी बात को लेकर दीपक जोशी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री से चर्चा करने के लिए भोपाल रवाना हो चुके हैं.
बीजेपी नेता दीपक जोशी की बढ़ रही नाराजगी
दीपक जोशी कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए मनोज चौधरी को लेकर नाराज हैं. हाटपीपल्या से कई कार्यक्रमों के बैनर और पोस्टर से दीपक जोशी की तस्वीरों का गायब होना लगातार जारी है. हालांकि दीपक जोशी से पूर्व विधायक तेज सिंह की बगावत को लेकर भी मीडिया ने सवाल किया गया, लेकिन जोशी ने बात को टाल दिया और कहा कि, क्षेत्र की परेशनियों को लेकर सीएम से मिलने का समय मांगा गया था, जो आज शाम को मिला है. कार्यकर्ता सीएम से मिलकर से अपनी बात रखेंगे.
Last Updated : Oct 1, 2020, 7:30 PM IST