देवास।मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देवास जिले के हाटपीपल्या में बीजेपी युवा मोर्चा ने सेल्फी विथ मास्क और वीडियो अभियान की शुरूआत की है. बुधवार को मास्क लगाकर सेल्फी विथ मास्क का शुभारंभ किया गया. इस दौरान युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री प्रवीण सक्सेना ने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है और मास्क ही हमारा सुरक्षा कवच है.
बीजेपी ने सेल्फी विथ मास्क अभियान का किया शुभारंभ, सोशल मीडिया पर कर रहे शेयर - Selfie with Max
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है. हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए देवास जिले के बीजेपी युवा मोर्चा ने सेल्फी विथ मास्क का शुभारंभ किया है.
![बीजेपी ने सेल्फी विथ मास्क अभियान का किया शुभारंभ, सोशल मीडिया पर कर रहे शेयर BJP launches selfie with mask campaign in dewas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6981745-850-6981745-1588129153042.jpg)
बीजेपी ने सेल्फी विथ मास्क और वीडियो अभियान का किया शुभारंभ
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने माक्स लगाकर सेल्फी ली, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया और देशवासियों से मास्क लगाने की अपील की है. साथ कि कहा कि मास्क होम मेड भी हो सकता है या फिर गमछे का भी इस्तेमाल मास्क के रूप में किया जा सकता है, लेकिन कोई भी बिना मास्क के घर से बाहर न निकले. कोरोना को हराने के लिए मास्क हमारा सुरक्षा कवच है.