देवास ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के कार्यक्रम के फोटो से छेड़छाड़ व टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला आया था. इंदौर के बीजेपी नेता गौरव रणदिवे के द्वारा FIR दर्ज करने के मामले को लेकर सज्जन सिंह वर्मा आज देवास पहुंचे.
कांग्रेस नेताओं की झूठी FIR कर छवि खराब कर रही है बीजेपी: सज्जन सिंह वर्मा - 27 विधानसभा पर उपचुनाव
इंदौर के बीजेपी नेता गौरव रणदिवे के द्वारा FIR दर्ज कारने के मामले को लेकर आज देवास पहुंचे पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि इस समय प्रदेश की बीजेपी सरकार और सीएम शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पार्टी के खिलाफ चल रहे हैं.
पूर्व मंत्री और कांग्रेस वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि इस समय प्रदेश की बीजेपी सरकार और शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पार्टी के खिलाफ चल रहे हैं. इसी के चलते आने वाले 27 विधानसभा पर उपचुनाव में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ झूठी FIR कर कांग्रेसी नेताओं की छवि खराब कर रहे हैं.
सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के खिलाफ बीजेपी ने झूठा मामला दर्ज कराया है. उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है.