देवास। प्रदेश में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए भाजपा सरकार की प्रशंसा की है. सियासी उठापटक और राजनीतिक घमासान के बीच प्रदेश में चौथी बार शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली. पिछले साल इसी महिने में कांग्रेस के हाथों से सत्ता खिसक गई और भाजपा ने सत्ता संभाली. इस दौरान यह पूरा वर्ष कोरोना काल बनकर बीत गया.
प्रदेश में शिवराज सरकार के एक साल पूरे, शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर कसा तंज
भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए भाजपा सरकार की प्रशंसा की है.
रोजगार एवं संस्कार युक्त होगी नई शिक्षा नीति- स्कूल शिक्षा मंत्री
- गरीबों की योजनाएं हमने प्रारंभ की : स्कूल शिक्षा मंत्री
इस संबंध में मप्र शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि "पिछले साल 20 मार्च को कमलनाथ जी ने सदन में बहुमत सिद्ध नहीं किया जिस कारण से उन्हें त्यागपत्र देना पड़ा और उनकी सरकार चली गई. 23 मार्च को हमारी सरकार बनी और 23 मार्च को सरकार के 1 साल का कार्यकाल पूरा होगा. 1 साल के कार्यकाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के कार्यकाल में हमने किसानों एवं गरीबों के लिए कई योजनाएं संचालित की है. कांग्रेस सरकार ने गरीबों की जो योजनाएं बंद कर दी थी. उन सब को हमने प्रारंभ किया है. इतना ही नहीं मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने की योजना भाजपा सरकार की थी. उसे भी कांग्रेस सरकार ने बंद किया. उसे भी हमने पूरा चालू करवाया है."