देवास। नगर निगम परिसर में बीजेपी पार्षदों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है. नगर निगम के दफ्तर के मुख्य द्वार पर बैठकर बीजेपी पार्षदों ने झांझ-मंजीरा बजाकर शासन और प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. बीजेपी कार्यकर्ता तकरीबन एक घंटे तक झांझ मंजीरे बजाते रहे.
नगर निगम परिसर में बीजेपी पार्षदों ने क्यों बजाया झांझ-मंजीरा ? - झांझ-मंजीरा बजाकर बीजेपी का प्रदर्शन
प्रदेश सरकार और नगर निगम कमिश्नर की नींद खोलने के लिए बीजेपी पार्षदों का अनोखा विरोध प्रदर्शन.
बीजेपी पार्षदों का विरोध प्रदर्शन
बीजेपी पार्षदों ने राज्य सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. बीजेपी पार्षदों का आरोप है कि उनके वार्ड में विकास कार्यों को लेकर सरकार रवैया ठीक नहीं है. सरकार विकास कार्यों में बाधा पहुंचा रही है. जरूरी विकास कार्य बाधित होने से लोग परेशान हैं.
बीजेपी पार्षदों का कहना है कि प्रदेश सरकार और नगर निगम कमिश्नर को नींद से जगाने के लिए उन्होंने अनोखा विरोध प्रदर्शन का रास्ता आपनाया है.
Last Updated : Aug 1, 2019, 11:27 PM IST