देवास। देवास लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. भारी मतों से जीत के बाद नवनिर्वाचित सांसद बीजेपी महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि वो जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के भारत की जनता को देते हैं. उन्होंने कहा कि वो सभी को धन्यवाद देते है जो उनकी जीत में सहभागी बनें. उन्होंने कहा कि ये पीएम मोदी की सुनामी है.
जज का प्रोफेशन छोड़कर बने नेताजी, पॉलिटिक्स में भी रच दिया इतिहास - who won dewas loksabha seat 2019
नवनिर्वाचित सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि आगे उनका मुद्दा विकास रहेगा. देश की सुरक्षा, अखंडता और एकता को कायम रखते हुए देश का विकास करना है.
नवनिर्वाचित सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि आगे उनका मुद्दा विकास रहेगा. देश की सुरक्षा, अखंडता और एकता को कायम रखते हुए देश का विकास करना है. उन्होंने कहा कि वो अपने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई के साधन और रोजगार पर विशेष काम करेंगे.
बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद टिपनिया को 3 लाख 70 हजार वोट से हराया है. भोपाल में जज के पद इस्तीफा देकर राजनीति में कदम रखने वाले महेंद्र सोलंकी ने इतिहास रचा है.