देवास ।इंदौर-बैतूल हाईवे पर शिवधाम के पास सरिए से भरे एक ट्रॉले ने बाइक को चपेट में ले लिया. इससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. भिड़ंत के बाद ट्राला जल गया. इस दौरान नेशनल हाइवे पर काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा.
इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर बाइक-ट्रॉला की भिड़ंत, दो बाइक सवार घायल, ट्रॉला जलकर खाक - road accident in Dewas
देवास के इंदौर-बैतूल हाईवे भरे एक ट्रॉले और बाइक में भिड़ंत हो गई जिससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. वही मौके पर ट्राला जलकर खाक हो गया.
इंदौर-बैतूल हाईवे पर हादसा
जानकारी के मुताबिक खातेगांव के अनिल पिता जयनारायण बाइक से खातेगांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान नेमावर की ओर से सरिए से भरा ट्रॉला आ रहा था. तभी ट्रॉले ने बाइक को टक्कर मार दी और दोनों बाइक सवार ट्रॉले के नीचे आ गए.
हादसे के बाद फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं कन्नौद अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद ट्रॉले का ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए.