देवास। प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. वहीं, जिले के हाटपिपल्या के देवगढ़ स्थित कालीसिंध नदी भी रौद्र रूप दिखा रही है. इसके बावजूद लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं और जान की परवाह किये बिना नदी-नाले पार कर रहे हैं. इसी तरह नदी पार करते हुए एक युवक बाइक सहित बह नदी में बह गया. हालांकि, वह किसी तरह तैर कर निकल गया, जबकि बाइक लापता हो गयी.
उफनती नदी पार करते वक्त बाइक सवार बहा, तैरकर निकला बाहर - etv bharat news
कालीसिंध नदी पार करते वक्त बाइक सवार युवक बह गया. हालांकि, किसी तरह वह तैरकर अपनी जान बचा लिया, लेकिन बाइक नदी में बह गयी.
उफनती नदी पार करते वक्त बाइक सवार बहा
कालीसिंध नदी उफान पर थी, इसके बावजूद एक युवक बाइक से नदी पार करने की कोशिश की, इस बीच बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे युवक बाइक सहित नदी में गिर गया. हालांकि, वह किसी तरह तैरकर निकल गया, लेकिन बाइक का पता नहीं चल सका है. युवक देवीसिंह निवासी डेहरिया साहू बताया जा रहा है.