मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, ग्रामीणों को जल्द मिलेगी नई सड़क

ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है, जहां कई सालों से परेशान ग्रामीणों को सड़क की समस्या से छुटकारा मिल गया है. दो करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से अब मानकुंड से पोनासा तक सड़क का निर्माण किया जाएगा.

Bhumi Pujan of road
सड़क का हुआ भूमिपूजन

By

Published : Jun 25, 2020, 5:38 PM IST

देवास। कई सालों से ग्रामीण सड़क समस्या को लेकर परेशान थे. लोगों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता था, लेकिन लंबे समय से उनकी सुध लेने वाला कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. लेकिन अब वर्षों पुरानी रोड की समस्या ग्रामीणों को नहीं उठाना पड़ेगी, क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी स्वीकृति दे दी है.

10 जून 2020 को सड़क की मांग को लेकर ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद हाटपीपल्या नगर परिषद में आने वाले मानकुंड से पोनासा तक बनने वाली सड़क का भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व विधायक मनोज चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.

इस मौके पर पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने कहा कि तीन किलोमीटर की सड़क दो करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बनेगी. अब ग्रामीणों को आने-जाने में किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. भूमिपूजन कायर्क्रम को सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, पूर्व विधायक मनोज चौधरी सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. सड़क का भूमिपूजन होने से ग्रामीणों ने ईटीवी भारत का धन्यवाद करते हुए खुशी जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details