मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोलारी गांव में 38 लाख की लागत से बनेगी गौशाला, विधायक आशीष शर्मा ने किया भूमिपूजन - Kolari village of Dewas district

ग्राम पंचायत नान्दोन के ग्राम कोलारी में बनने वाली गौशाला और सुदूर सड़क का विधायक आशीष शर्मा ने भूमिपूजन किया. साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यदा ग्रहण की.

MLA performed bhumi pujan for Gaushala and road
विधायक ने गौशाला और सड़क का किया भूमिपूजन

By

Published : Sep 16, 2020, 4:48 AM IST

Updated : Sep 16, 2020, 4:54 AM IST

देवास। नान्दोन ग्राम पंचायत के कोलारी गांव में बनने वाली गैशाला का क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा ने भूमिपूजन किया. कन्नौद जनपद पंचायत के कोलारी गांव में 38 लाख की लागत से बनने वाली इस गौशाला के अलावा 25 लाख की लागत से बनने वाली सुरूद सड़क का भूमिपूजन भी किया गया है.

इसके साथ ही मजरा बड़ाखेत में 2 नए हैंडपंप और अटल चबूतरा को 50 हजार रुपये देने की घोषणा विधायक ने की है. विधायक आशीष शर्मा की उपस्थिति में कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

Last Updated : Sep 16, 2020, 4:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details