मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवासः अच्छी बारिश के लिए किया शिवलिंग का जलाभिषेक, जलमग्न हुए भोलेनाथ - Khandeshwar Mahadev Temple Dewas

देवास शहर में कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण लोग परेशान हैं. ऐसे में शहरवासी जिले में स्थित अति प्राचीन जड़ेश्वर महादेव मंदिर में पूजन अर्चन कर अच्छी बारिश की कामना में लगे हुए हैं. वहीं जिले के खंडेश्वर महादेव मंदिर में लोगों ने शिवलिंग का अभिषेक कर भोलेनाथ को जलमग्न कर बारिश की कामना की है.

Shivling water bath
शिवलिंग का जलाभिषेक

By

Published : Jul 27, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 1:20 PM IST

देवास।शहर के बड़े बाजार में स्थित जड़ेश्वर महादेव प्राचीन मंदिर है. बीते कई दिनों से बारिश नहीं होने के चलते जहां लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर लोग भगवान को मनाने और जिले में अच्छी बारिश की कामना में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में जिले के खंडेश्वर महादेव मंदिर में भी लोगों ने शिवलिंग का अभिषेक पूजन कर भगवान भोलेनाथ को जलमग्न कर कामना की.

शिवलिंग का जलाभिषेक

ये भी पढ़े-यहां श्रीयंत्र पर विराजमान हैं नागझिरी महादेव, जानें क्या है मान्यता

माना जाता है कि शिवलिंग को पानी में डुबाने से बारिश अच्छी होती है, इसी कामना को लेकर शहरवासियों ने शिवलिंग को जलमग्न कर पूजा अर्चना की. शहरवासी भगवान को मनाने और जिले में अच्छी बारिश की कामना में लगे हुए हैं. इसी तरह देवास जिले के खंडेश्वर महादेव मंदिर में भी लोगों ने शिवलिंग का अभिषेक कर पूजन किया, इस दौरान शिवलिंग पूरी तरह से जलमग्न रहा.

स्थानीय निवासियों ने बताया कि भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के एक घंटे बाद ही जमकर बारिश हुई है. जिससे सभी ने प्रसन्नता जाहिर की है, साथ ही कहा है कि इंद्रदेव और भोलेनाथ अच्छी बारिश कराए, जिससे किसानों को फायदा मिले.

Last Updated : Jul 27, 2020, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details