देवास। शहर में चाणक्यपुरी में स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अलॉट हुए मकानों में रह रहे रहवासी बीते कई दिनों से विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान हो रहे हैं. रहवासियों का कहना है कि उन्हें मकान तो अलॉट कर गए लेकिन यहां की स्थिति बहुत खराब है. बरसात के दिनों में मकानों से पानी टपकता है.
पीएम आवास योजना के तहत अलॉट हुए मकानों में रह रहे लोग हो रहे परेशान, गिनाई समस्याएं - Dewas Municipal Corporation
प्रधानमंत्री आवास योजना के अलॉट हुए मकानों में रह रहे रहवासी बीते कई दिनों से विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान हो रहे हैं.
![पीएम आवास योजना के तहत अलॉट हुए मकानों में रह रहे लोग हो रहे परेशान, गिनाई समस्याएं People told the problem](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5364562-thumbnail-3x2-.jpg)
लोगों ने बताई समस्या
लोगों ने बताई समस्या
इतना ही नहीं पीने के लिए आने वाला पानी भी गंदा आ रहा है. जिसे पीने से लोग बीमार हो रहे हैं. मकानों के चारों तरफ गन्दा पानी जमा है. सड़कें उखड़ी पड़ी हैं. स्थानीय रहवासियों का आरोप है कि नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी शिकायतों के बाद भी यहां की परेशानी पर ध्यान नहीं देते.