मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौद नगर पालिका का कार्यकाल खत्म, अंतिम दिन मिली हनुमान तालाब के सौंदर्यीकरण की सौगात - देवास न्यूज

देवास जिले की कन्नौद तहसील में सोमवार को हनुमान तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत 20 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड व 32 लाख 69 हजार रुपए की लागत से निर्माणाधीन तालाब के सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण किया गया.

beautification of hanuman pond kannoud in dewas
हनुमान तालाब का सौंदर्यीकरण

By

Published : Jan 7, 2020, 2:53 PM IST

देवास। कन्नौद तहसील के बस स्टैंड के पास के हनुमान तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक आशीष शर्मा, सीएम राजेश मिश्रा समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 32 लाख रुपए जबकि आस-पास सीसी रोड बनाने के लिए 20 लाख की राशि जारी की गई थी.

हनुमान तालाब का सौंदर्यीकरण

सीएमओ राजेश मिश्रा ने बताया कि, परिषद का कार्यकाल खत्म होने से पहले ये अंतिम विकास कार्य था. तालाब के सौंदर्यीकरण का काम 2018 से लंबित था. अब यहां सीसी रोड बनाकर लाइट लगाई गई हैं, तालाब को पर्यटन के हिसाब से तैयार किया गया है. ये स्थानीय लोगों के लिए अच्छी सौगात है. लोग इसका इस्तेमाल मनोरंजन और सैर सपाटे के कर सकते हैं. साथ ही तालाब सौंदर्यीकरण से शहर का जलस्तर भी बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details