मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: बीट गार्ड की गोली मारकर हुई हत्या - देवास वन विभाग

देवास में बीड गार्ड की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

murder
मर्डर

By

Published : Feb 5, 2021, 11:47 AM IST

देवास।पुंजापूरा रेंज के रतनपुर में बीड गार्ड मदन लाल वर्मा की अज्ञात ने हत्या कर दी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. उदयनगर स्वास्थ्य केंद्र ने पोस्टमार्ट के बाद शव परिजनों को सौंपा.

देवास जिले के उदयनगर क्षेत्र की पुंजापूरा रेंज के अंतर्गत रतनपुर बीड में पदस्थ वनकर्मी मदनलाल वर्मा रोज की तरह अपनी बीट में गए थे. लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग ने पुलिस के साथ वन क्षेत्र में सर्चिंग की तो देर रात को मदनलाल का शव उदयनगर रतनपुर मार्ग पर सीता समाधि स्थल के पास खून से लथपथ मिला.

मदन लाल वर्मा, बीट गार्ड

पुलिस ने शव को उदयनगर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि मदनलाल को गोली मारी गई है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details