देवास। नवरात्रि पर्व को बस कुछ ही दिन शेष हैं, लेकिन जिले के प्रसिद्ध स्थल माता टेकरी पर व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. यहां कई काम अधूरे पड़े हुए हैं. जबकि पिछले साल इस देव स्थल पर 14 लाख से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचे थे.
माता टेकरी मंदिर में लगा है अव्यवस्थाओं का अंबार, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
नवरात्रि का पर्व आने वाला है, बावजूद इसके देवास के प्रसिद्ध देव स्थल माता टेकरी पर अव्यवस्थाएं फैली हुईं हैं.
माता टेकरी मंदिर
बता दें माता टेकरी पर मां तुलजा भवानी का प्राचीन मंदिर स्थित है. जिसके चलते नवरात्रि में यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. बावजूद इसके मंदिर में कई सीसीटीवी बंद पड़े हुए हैं. रैलिंग टूटी पड़ी हुई है. ऐसी कई अव्यवस्थाएं मंदिर में फैली हुईं हैं.