मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौद मंडी के लिए आज भी कमलनाथ हैं मुख्यमंत्री, अब तक नहीं निकले बैनर - former cm kamalnath

मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक के बाद गिरी कमलनाथ की सरकार में लगाए गए पूर्व सीएम कमलनाथ के बैनर पोस्टर अब भी नजर आ रहे हैं. ढाई माह बीतने के बाद भी देवास जिले के कन्नौद कृषि उपज मंडी में अभी भी पूर्व मुख्यमंत्री के बैनर पोस्टर लगे हुए हैं.

banner-poster-to-set-of-the-former-cm-in-kannod-agricultural-produce-market-of-dewas
अब तक लगे है पूर्व सीएम के बैनर पोस्टर

By

Published : Jun 10, 2020, 12:11 AM IST

देवास।मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक के बीच 23 मार्च 2020 को शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सत्ता परिवर्तन के बाद भी देवास जिले के कन्नौद कृषि उपज मंडी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को वर्तमान मुख्यमंत्री माना जा रहा है और मंडी प्रांगण के प्रवेश द्वार में कमलनाथ के बैनर पोस्टर अब तक नहीं हटाए गए हैं.

अब तक लगे हैं पूर्व सीएम के बैनर पोस्टर

23 मार्च 2020 को शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. ढाई माह बीत जाने के बाद भी देवास जिले के खातेगांव के कन्नौद कृषि उपज मंडी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बैनर पोस्टर नहीं हटाए गए. मंडी प्रबंधन द्वारा आज भी कमलनाथ को ही मुख्यमंत्री माना जा रहा है. मंडी प्रांगण में जहां किसानों का प्रवेश द्वार है, वहां पूर्व कमलनाथ सरकार की योजनाओं के बड़े बड़े बैनर लगे हुए हैं.

कन्नौद मंडी प्रांगण के एकमात्र प्याई के पास भी मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना का बड़ा बैनर लगा हुआ है. प्रदेश में सियासी उठापटक के बावजूद ढाई माह बीतने के बाद भी जिम्मेदारों ने पूर्व मुख्यमंत्री के बैनर पोस्टर हटाना उचित नहीं समझा है. इस प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बैनर पोस्टर मंडी परिसर में आए हुए किसानों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री के लगे बैनर पोस्टर मामले में प्रभारी मंडी सचिव सुजान सिंह से चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बैनर हटाने का हमारे पास कोई आदेश नहीं आया है. अगर कोई आदेश आएगा तो बैनर पोस्टर हटा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details