देवास।मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक के बीच 23 मार्च 2020 को शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सत्ता परिवर्तन के बाद भी देवास जिले के कन्नौद कृषि उपज मंडी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को वर्तमान मुख्यमंत्री माना जा रहा है और मंडी प्रांगण के प्रवेश द्वार में कमलनाथ के बैनर पोस्टर अब तक नहीं हटाए गए हैं.
23 मार्च 2020 को शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. ढाई माह बीत जाने के बाद भी देवास जिले के खातेगांव के कन्नौद कृषि उपज मंडी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बैनर पोस्टर नहीं हटाए गए. मंडी प्रबंधन द्वारा आज भी कमलनाथ को ही मुख्यमंत्री माना जा रहा है. मंडी प्रांगण में जहां किसानों का प्रवेश द्वार है, वहां पूर्व कमलनाथ सरकार की योजनाओं के बड़े बड़े बैनर लगे हुए हैं.