देवास। जिले के बागली क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण गुनेरी नदी उफान पर आ गई, जिसके कारण बागली- चापड़ा मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. बागली तहसील मुख्यालय होने के कारण बागली से अपने घर जाने वाले कई कर्मचारियों सहित आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा.
तेज बारिश के चलते गुनेरी नदी में उफान, बंद हुआ बागली- चापड़ा मार्ग
बागली में हो रही भारी बारिश के चलते गुनेरी नदी उफान पर आ गई, जिससे बागली चापड़ा मार्ग घंटों बाधित रहा.
गुनेरी नदी
नदी के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी- लंबी कतारें लग गई.
ग्रामीणों का कहना है कि गुनेरी नदी पर छोटी पुलिया होने के कारण अक्सर इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है. सभी ने मांग की है कि जल्द ही इस नदी पर नई पुलिया का निर्माण करवाया जाए, जिससे जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े.