देवास। बागली तहसील मुख्यालय पर किल कोरोना अभियान के तहत नगर पंचायत बागली द्वारा लोगों को जागरुक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कई जानकारियां दी गईं.
किल कोरोना अभियान: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया लोगों को जागरुक - Kill Corona Campaign in Dewas
मध्यप्रदेश शासन द्वारा 1 अगस्त से 14 अगस्त तक चलाए जा रहे विशेष अभियान 'एक मास्क अनेक जिंदगी' और किल कोरोना अभियान 2.0 के अंतर्गत देवास के बागली तहसील मुख्यालय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.
किल कोरोना अभियान 2.0 के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद चौहान के निर्देशन में नगर परिषद बागली द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुकेश चौबे के नेतृत्व में नगर में मुख्य चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि कोरोना महामारी से कैसे बचा जाए.
लोगों को बताया गया कि एक मास्क हमारे लिए कितना जरूरी है और हमें कैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. इसी बीच नगर पंचायत बागली के सीएमओ मुकेश चौबे द्वारा एक मास्क से अनेक जिंदगी कैसे बच सकती है इस बारे में समझाइश देते हुए नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील भी की गई.