देवास। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्कूली छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली. जिसमें मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया था. इसके साथ ही नवीन मतदाताओं को डिजिटल कार्ड भी स्थानीय मल्हार स्मृति मन्दिर में मंच से दिए गए.
बता दें कि 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला प्रशासन ने मनाया. साल 2011 से हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाते आए हैं. उसी के तहत आज सुबह स्कूली छात्रों और स्काउट गाइड के बच्चों की रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. आज सुबह उत्कृष्ट विद्यालय से रैली का सुबह 9 बजे शुभारंभ किया गया. जो शहर के मख्य मार्गो से होती हुए मल्हार स्मृति मंदिर में खत्म हुई. यहां पर नवीन मतदाताओं को वोटर आईडी दी गई.