देवास। जिले के बागली गांव चापड़ा में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के पावर सप्लाई बॉर्ड में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के कर्मचारी ने समय रहते बिजली सप्लाई बंद कर बड़ी अनहोनी होने से बचा ली.
शॉर्ट सर्किट से एटीएम के पावर बोर्ड में लगी आग, बैंक कर्मचारी ने समय रहते अनहोनी होने से बचाया - etv bharat news
चापड़ा गांव में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के पावर सप्लाई बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी मौके पर पहुंचकर बैंक के कर्मचारी ने बिजली सप्लाई कर घटना होने से रोक लिया.
जानकारी के मुताबिक चापड़ा गांव में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के पावर सप्लाई बोर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. एटीएम के पास ही नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के कर्मचारी ने एटीएम से धुआं उठते देख आसपास के ग्रामीणों को इकट्ठा कर तुरंत बिजली की सप्लाई बंद की और बड़ी घटना होने से बचा लिया. समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता. तो एटीएम के साथ पास बैंक को नुकसान पहुंच सकता था. बता दें कि एटीएम में करीब 1 साल से यह एटीएम बिना गार्ड के संचालित हो रहा है.