मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पैसे के लेनदेन में दबंगों ने युवक के साथ की सरेआम मारपीट, 10 आरोपी गिरफ्तार - CSP Dewas

देवास में पैसे के विवाद में दबंगों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की है. मामला बढ़ता देख पुलिस ने 10 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है.  वहीं पुलिस बाकी के आरोपियों की तलाश कर रही है.

Accused in police custody

By

Published : Aug 1, 2019, 12:47 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 1:57 PM IST

देवास। पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक के साथ दबंगों ने सरेआम मारपीट कर दी. मामला जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. सीएसपी अनिल सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं.

पैसे के लेनदेन को लेकर युवक की पिटाई

सीएसपी राठौड़ ने जानकारी देते हुए कहा कि युवक और दबंगों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद काफी समय से चल रहा था. जिसमें आरोपियों ने युवक को सरेआम बाजार में घसीटकर उसके साथ जमकर मारपीट की. पुलिस ने करीब 12 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.

युवक की पिटाई

पुलिस ने अब तक मामले से जुड़े 10 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक फरियादी और आरोपियों के बीच 50 लाख रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था.

वहीं मामले में एक बात यह भी सामने आई है कि घटनास्थल से पुलिस चौकी महज कुछ ही कदम दूर था, इसके बाद भी आरोपी ने मारपीट की और पुलिस कुछ नहीं कर पाई.

Last Updated : Aug 1, 2019, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details