देवास। पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक के साथ दबंगों ने सरेआम मारपीट कर दी. मामला जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. सीएसपी अनिल सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं.
सीएसपी राठौड़ ने जानकारी देते हुए कहा कि युवक और दबंगों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद काफी समय से चल रहा था. जिसमें आरोपियों ने युवक को सरेआम बाजार में घसीटकर उसके साथ जमकर मारपीट की. पुलिस ने करीब 12 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.