मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तपती गर्मी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के प्रयास से बुझेगी प्यास - ग्रामीण पुलिस अधीक्षक

बढ़ती गर्मी में लोगों का एकमात्र सहारा पानी होता है. ऐसे में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय के सामने पेयजल की व्यवस्था की है, ताकि लोगों की प्यास बुझाई जा सके.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

By

Published : Apr 9, 2021, 2:29 PM IST

देवास। तपती धूप के साथ पानी का संकट भी बढ़ने लगा है. ऐसे मेंग्रामीण पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने अपने कार्यालय के सामने पेयजल की व्यवस्था की है, ताकि लोगों की प्यास बुझाई जा सके. शर्मा की इस पहल से राहगीरों को काफी राहत मिल रही है.

भीषण गर्मी में लोगों को मिलेगी राहत
सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि कार्यालय परिसर में आमजन हेतु ये कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा भीषण गर्मी को देखते हुए शुद्ध पानी से प्यासे लोगों के गले को तर करने करने के लिए 'एक प्याऊ सेंटर' बनाया है. उन्होंने कहा, जल ही जीवन है, जल के बिना जीवन सम्भव नहीं है.


समझाया पानी का महत्व
उन्होंने कहा कि पानी के महत्व को समझना होगा, नहीं तो ऐसा ना हो की हम पानी को पीना तो दूर देख भी ना सकें. मनुष्य भूखा तो कई दिन रह सकता है, लेकिन जल के बिना एक दिन भी नहीं रह सकता. मनुष्य ही क्या इस धरती का प्राणी-पशु और पक्षी भी जल के बिना एक दिन भी नहीं रह सकते. बिना जल के तो पेड़-पौधे भी जीवित नहीं रह सकते. शायद इसीलिए जल को जीवन कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details