मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानीपत शौर्ययात्रा के आगमन पर कलाकारों ने युद्धकला का किया प्रदर्शन - देवास

देवास में पानीपत शौर्ययात्रा का आगमन हुआ. जहां कलाकारों ने मराठाकालीन साहसिक खेलों का प्रदर्शन किया.

arrival of Panipat Shaurya Yatra in dewas
पानीपत शौर्ययात्रा के आगमन पर कलाकारों ने युद्धकला का किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 11, 2020, 4:54 PM IST

देवास।देश की अखण्डता के लिए मराठों के अमर बलिदान के संग्राम को 259 साल पूरे होने जा रहे हैं. इसी ऐतिहासिक पल और शौर्य को याद दिलाने के लिए पानीपत शौर्ययात्रा निकाली जा रही है, जो आज देवास पहुंची. कार्यक्रम की शुरुआत शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई. यात्रा में लगभग 100 यात्री शामिल हैं.

पानीपत शौर्ययात्रा के आगमन पर कलाकारों ने युद्धकला का किया प्रदर्शन


जिले में पानीपत शौर्ययात्रा का आगमन आज सुबह हुआ. जहां करीब दो घंटों तक सतत कलाकारों ने मण्डीव्यापारी धर्मशाला में मराठाकालीन साहसिक खेलों का प्रदर्शन किया. पानीपत शौर्ययात्रा का विधायक गायत्री राजे पवार और विक्रमसिंह पवार ने यात्रा की अगवानी करते हुए स्वागत किया. पानीपत शौर्ययात्रा मंडी व्यापारी धर्मशाला में कोल्हापुर से आए कलाकारों ने तत्कालीन समय की युद्धकला और खेल का प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details