देवास। जिले की सिटी बसों में नगर निगम द्वारा महिला कंडक्टर की व्यवस्था कराई गई है, जिससे महिलाओं को रोज यात्रा के दौरान सहजता और सुरक्षा का अमुभव होगा. सिटी बस की महिला कंडक्टर जागृति श्रीवास्तव का कहना है कि दो दिन पहले ही उसकी ज्वाइनिंग हुई है. सूत्र सेवा की सिटी बस में बतौर महिला कंडक्टर के साथ ही इस फिल्ड में आकर वो काफी खुशी महसूस कर रही है.
देवास में अब सिटी बसों में दिखेंगी महिला कंडक्टर - देवास
सिटी बसों में नगर निगम द्वारा महिला कंडक्टर की व्यवस्था, 4 महिला कंडक्टरों की हुई नियुक्ति
दरअसल, कई बार पुरुष कंडक्टरों द्वारा अभद्रता की शिकायतें सामने आती रही हैं, ऐसे में देवास नगर निगम ने देवास-इंदौर सूत्र सेवा की सिटी बसों में महिला कंडक्टर की भर्ती कर नारी शक्ति का सम्मान किया है.
बता दें कि देवास से इंदौर नगर निगम द्वारा सूत्र सेवा की सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है. अभी तक निजी बसों के भरोसे यात्री थे जिन्हें यात्रा के दौरान कई दिक्कतें आती थी. नगर निगम द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए सीटी बसों में अब 4 महिला कंडक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है. इसके साथ ही आने वाले समय में महिलाओं व युवतियों को यात्रा में परेशानी ना आए इसके लिए सिटी बस चालक के रूप में महिला चालक को प्राथमिकता दी जाएगी.