देवास। कोरोना संकट के बीच 12वीं के बचे विषयों की परीक्षा 9 जून से शुरू हो रही है. जो 15 जून तक चलेगी. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं एसडीएम संतोष तिवारी ने जनपद पंचायत सभाकक्ष में एक बैठक ली. जिसमें परीक्षा केंद्र में बनाए गए स्कूलों के संचालक प्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान एसडीएम ने सभी को कोरोना के प्रति विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
परीक्षा केंद्रों में होंगे कोरोना से सुरक्षा के खास इंतजाम, एसडीएम ने दिए निर्देश - परीक्षा केंद्रों को किया गया सेनिटाइज
देवास में कोरोना संकट के बीच 12वीं के बचे विषयों की परीक्षा 9 जून से शुरू हो रही है. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं एसडीएम संतोष तिवारी ने जनपद पंचायत सभाकक्ष में एक बैठक ली. जिसमें परीक्षा केंद्र पर बनाए गए स्कूलों के संचालक प्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हुए.
परीक्षा केंद्रों में होंगे कोरोना से सुरक्षा के खास इंतजाम
एसडीएम ने दिए ये निर्देश
- परीक्षा केंद्रों पर कर्मचारियों के साथ-साथ सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिग की जाए.
- केंद्रों में सेनिटाइजर की व्यवस्था की जाए.
- बैठक व्यवस्था के साथ ही पूरी परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखा जाए.
- परीक्षा के पहले और बाद में परीक्षा केंद्रों को सेनिटाइज किया जाए.
- कर्मचारी प्रश्नपत्र या उत्तर पुस्तिका बांटने और वापस लेने के दौरान विशेष सावधानी रखें.
- किसी भी बीमारी से पीड़ित कर्मचारी की ड्यूटी केंद्रों पर नहीं लगाई जाए.
- कंटेनमेंट जोन से आने वाले बच्चों की बैठक व्यवस्था अलग की जाए.