देवास। खातेगांव में वन विभाग की ओर से अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ताकि लोग प्रकृति को समझ सकें और प्रकृति के नजदीक आ सकें. अनुभूति कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के लिए जंगल और प्राकृतिक स्थलों पर मनोरंजन और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में वन विभाग ने खिवनी अभ्यारण्य में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया.
वन अधिकारियों ने 120 बच्चों को पढ़ाया पर्यावरण का पाठ, अनुभूति के जरिए कराया 'अनुभव' - बच्चों को दिया प्रकृित का ज्ञान
अनुभूति कार्यक्रम में 120 स्कूली बच्चों ने वन अधिकारियों के साथ जंगल में पहुंच कर पेड़-पौंधों के बारे में जाना. इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों को प्रकृति से परिचित कराना और वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना है.
अनुभूति कार्यक्रम में 120 स्कूली बच्चों ने वन अधिकारियों के साथ जंगल में पहुंच कर पेड़-पौंधों के बारे में जाना. वन अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को जंगली पेड़-पौधों की बारीकियों के बारे में बताया. इसका उद्देश्य स्कूली बच्चों को प्रकृति से परिचित कराना और वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना है.
वन पर्यावरण संबंधी विषयों पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने शिरकत की. कार्यक्रम के अंत में पेड़-पौधों एवं पर्यावरण की सुरक्षा करने की शपथ भी दिलाई गई.