देवास।बांध का पानी नदी में छोड़ने पर किसान आक्रोशित हो गए और फिर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया.कन्नौद क्षेत्र के किसानों ने गर्मी के मौसम में मूंग और सब्जियां लगाई हैं. जिसमें समय-समय पर नहर के माध्यम से किसानों तक पानी पहुंचता है. लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते दूसरे किसानों ने भी नदी से पानी ले लिया. जिसके चलते नहर से पानी लेने वाले किसान आक्रोशित होकर सड़क पर आ गए और चक्काजाम कर दिया.
- नहर की बजाय नदी में छुड़वा लिया पानी
जानकारी के अनुसार दतुनी परियोजना में सुकलिया-ठिकरिया बांध बना हुआ है. जो कन्नौद तहसील के किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. लेकिन नहर के माध्यम से पानी नहीं मिलने से किसान मायूस हैं. जिसके चलते कुछ किसानों ने नहर की बजाय नदी में पानी छुड़वा लिया. आक्रोशित किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर कन्नौद एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे, तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों से सड़क से हटने की अपील की. लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े रहे.