देवास। पोलाय की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अनूठी पहल की है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने सत्तू के पैकेट के साथ हितग्राहियों के लिए टमाटर का नि:शुल्क वितरण किया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता विश्वकर्मा ने बताया कि, लॉकडाउन की वजह से किसानों की सब्जी नहीं बिक रही. इस वजह से किसान से अनुमति लेकर उनके खेत से टमाटर तोड़ कर सत्तू के पैकेट के साथ घर -घर वितरित किए जा रहे हैं.
लॉकडाउन के बीच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अनूठी पहल, बांट रहीं टमाटर - Anganwadi workers of Polay
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन का असर किसानों पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है. खेतों में लगी सब्जियां सड़ रही हैं. ऐसे में पोलाय की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एक अनूठी पहल की है.
देवास
महिला बाल विकास परियोजना जिला अधिकारी रेलम बघेल और ब्लॉक अधिकारी नीलम सेठिया के अलावा सेक्टर पर्यवेक्षक कौशल्या मालवीय के मार्गदर्शन में ये पूरा काम किया जा रहा है.