मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किराए के भवन में चल रहा आंगनबाड़ी केंद्र, किराया भी नहीं दे रही सरकार

सरकार के तमाम वादों के बाद भी बागली तहसील के टप्पा सेक्टर में आने वाले साकल घाट आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकान में संचालित हो रहा है. यही नहीं यह आंगनबाड़ी केंद्र जब से खुला है, तब से इसका किराया नहीं दिया गया है.

Anganwadi center running in rented building in dewas
किराए के भवन में चल रहा आंगनबाड़ी केंद्र

By

Published : Nov 28, 2019, 11:26 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 2:29 PM IST

देवास। सरकार पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित करने का दावा करती है, लेकिन हकीकत कुछ और है. बागली विकासखंड के अंतर्गत एक आंगनबाड़ी केंद्र ऐसा है, जहां इसका संचालन किराए के भवन में हो रहा है, लेकिन आज तक इस केंद्र के लिए किराए का भुगतान भी नहीं किया गया.

किराए के भवन में चल रहा आंगनबाड़ी केंद्र

टप्पा सेक्टर के अंतर्गत आने वाले साकल घाट में जब से आंगनबाड़ी केंद्र खुला है, तब से इसका किराया नहीं दिया गया है. ऐसे ही ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया कई दिनों तक नहीं मिलता है. जिसके चलते आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अब सवाल यह है कि इन आंगनबाड़ी केंद्रों को किराया समय पर क्यों नहीं मिल रहा है और इसके लिए कौन जिम्मेदार है.

ईटीवी भारत ने जब इसकी जानकारी बागली परियोजना अधिकारी नीलम सेठिया को दी, तो उन्होंने खुद मामले की जांच करके दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Nov 28, 2019, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details